“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers……….
An Initiative by: Kausik Chakraborty.

The Knowledge Library

Amazing Facts about Internet

Amazing Facts about Internet in Hindi – इंटरनेट के बारे में रोचक तथ्य

1. जनवरी 2018 के अनुसार, 3,812,564,450 डिवाइस इंटरनेट से जुड़े हुए है। जिसमें चाइना सबसे ऊपर है।

2. आपको जानकर हैरानी होंगी कि Email, WWW से भी पुरानी है।

3. किसी देश की कुल आबादी के हिसाब से देखा जाए तो स्वीडन के सबसे ज्यादा लोग इंटरनेट से जुड़े हुए है। लगभग 75%।

4. September 1995, से पहले Domain फ्री में register होते थे।

5. 1999 में, इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली दूसरे नंबर की चीज थी ‘Pokemon’. पहले नंबर पर तब भी Pornography ही थी।

6. हर महीने 10,00,000 से ज़्यादा नए domain रजिस्टर किए जाते है। जनवरी 2018 के अनुसार, इंटरनेट पर करीब 1 अरब 30 करोड़ वेबसाइट हैं।

7. आज आप चाहे कोई भी ब्राउज़र इस्तेमाल करते हो Google Chrome, Safari, Uc Browser etc. लेकिन 1993 में इंटरनेट का पहला और प्रसिद्ध ब्राउज़र ‘Mosaic’ था।

8. इंटरनेट पर रजिस्टर होने वाला पहला डोमेन नेम ‘www.symbolics.com’ था. इसे 15 मार्च, 1985 को रजिस्टर किया गया था।

9. ‘www.web.archive.org’ एक ऐसी वेबसाइट है जिस पर आप किसी भी वेबसाइट का url डालकर यह देख सकते हो वो वेबसाइट भूतकाल में कैसी दिखती थी। उदाहरण के लिए, आप देख सकते हो कि आज से 2 साल पहले www.gazabhindi.com कैसी दिखती थी।

10. Brazil में, ‘Ecosia’ नाम का एक सर्च इंजन है जो अपनी कुल कमाई का 80% पेड़ लगाने के लिए दान करता हैं।

11. आज से 25 साल पहले, 1993 में इंटरनेट पर सिर्फ 130 वेबसाइटें थी। गूगल भी नही था, और Email account बनाने के लिए ISP के जरिए पैसे देने पड़ते थे। ISP मतलब, Internet Service Provider.

12. किसी domain name के लिए सबसे लंबी कानूनी लड़ाई PETA.org के लिए हुई है। ‘People for the Ethical Treatment of Animals’ ने यह नाम प्राप्त करने के लिए ‘People Eating Tasty Animals’ पर मुकदमा दायर किया था। यह केस 1995 से 2001 तक चला और अंत में ‘People for the Ethical Treatment of Animals’ इसे जीत गई।

13. Hotwired, जिसे अब Wired.com के नाम से जाना जाता है पहली ऐसी वेबसाइट थी जिसने Banner Ad लगाई थी।

14. हर दिन भेजी जाने वाले लगभग 80% Email स्पैम होती हैं।

15. ‘@’ साइन का प्रयोग इतिहास में यूरोप की एक वजन मापने वाली ईकाई के रूप में होता था जिसे ‘arroba’ कहा जाता था। जिसका वजन 25lbs (11.34 किलो) के सामान होता था।

16. इंटरनेट पर बेची और खरीदी जाने वाली पहली चीज ‘गाँजे का एक बैग’ थी।

17. ‘The Pirate Bay’ (एक वेबसाइट) ने इस उम्मीद के साथ एक आइसलैंड खरीदने की कोशिश की थी कि इसे एक देश बना दिया जाएगा जहाँ कोई कॉपीराइट कानून नही होगा।

18. हर दिन 30,000 से ज़्यादा वेबसाइट हैक होती है।

19. अमेरिकी राष्ट्रपति ‘बिल क्लिंटन’ का January, 1997 का उद्धाटन इंटरनेट का पहला Webcast था। (Webcast means Live Video).

20. जब 21 October, 1994 को White House की पहली वेबसाइट लॉन्च की गई थी तब संयोग से.. यह एक पोर्न वेबसाइट से लिंक हो गई थी।

21. ‘Ethan Zukerman’, वो व्यक्ति जिसने Pop-up ads का idea दिया था, को आज भी इस बात का खेद है कि उसने इंटरनेट पर विज्ञापनों के लिए सबसे ज्यादा नापसंद किए जाने वाले तरीको में से एक को जन्म दिया।

Amazing Facts about Internet in Hindi – इंटरनेट के बारे में रोचक तथ्य

22. ये बच्चा जो internet पर ‘Success Kid’ के नाम से प्रसिद्ध है, ने इंटरनेट की लोकप्रियता से इतने पैसे कमा लिए कि इनके पिता कि किडनी ट्रांसप्लांट हो गई।

23. नार्वे में सभी कैदियों को अपनी-अपनी कोठरी में इंटरनेट चलाने की अनुमति है।

24. साउथ कोरिया में एक कानून है जिसके अनुसार, 16 साल से कम उम्र के बच्चे रात 12 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक ऑनलाइन गेम नही खेल सकते। इसे ‘Shutdown Law’ नाम दिया गया है।

25. ‘Anthony Greco’ पहला ऐसा इंसान था जिसे 2005 में स्पैम मैसेज भेजने के जुर्म में गिरफ़्तार कर लिया गया था।

26. एक आम इंसान एक साल में इंटरनेट पर इतनी ‘Terms and Conditions’ agree करता है कि अगर उन्हें पढ़ने बैठ जाए और दिन में 8 घंटे पढ़े तो लगभग 76 दिन लग जाएंगे।

27. गूगल पर एक दिन में 6,586,013,574 search होते है जिनमें से 15% ऐसे होते है जो गूगल ने भी पहले कभी नही देखें।

28. Cars.com, इंटरनेट पर अब तक का सबसे महंगा बिकने वाला domain है। कीमत $872 million.

29. भारत में आम जनता के लिए इंटरनेट की शुरूआत 14 August, 1995 को VSNL (Videsh Sanchar Nigam Limited) द्वारा की गई थी।

30. सबसे हैरान करने वाला तथ्य ये है कि गूगल खुद यह बात कहता है कि उसके पास internet के कुल डाटा का सिर्फ 0.004% है बाकी के 99.996% को ‘Deep Web’ के नाम से जाना जाता है।

Amazing Facts about Internet in Hindi – इंटरनेट के बारे में रोचक तथ्य

GK Questions on Photosynthesis

Sign up to Receive Awesome Content in your Inbox, Frequently.

We don’t Spam!
Thank You for your Valuable Time

Share this post

error: Content is protected !!