“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers……….
An Initiative by: Kausik Chakraborty.

The Knowledge Library

2 अगस्त इतिहास के पन्नों में

2 अगस्त इतिहास के पन्नों में – आज के दिन

  • 1831 – नीदरलैंड की सेना ने दस दिनों के अभियान के बाद बेल्जियम पर कब्ज़ा किया था।

  • 1858 – ब्रिटिश सरकार ने गवर्मेंट ऑफ इंडिया एक्ट पारित किया था।

  • 1870 – विश्व का प्रथम भूमि गत ट्यूब रेलवे टावर सबबे लंदन में शुरु हुआ।

  • 1923 – संयुक्त राज्य अमेरिका के 29वें राष्ट्रपति वारेन जी होर्डिंग की कार्यालय में मृत्यु हो गयी थी।

  • 1935 – ब्रिटिश सरकार ने भारत सरकार अधिनियम पारित कर बर्मा और अदन को भारत से अलग किया था।

  • 1939 – विश्व प्रसिद्ध वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन ने परमाणु हथियार अनुसंधान कार्यक्रम शुरू करने के लिए राष्ट्रपति रूजवेल्ट को पत्र लिखा था।

  • 1955 – 2 अगस्त का इतिहास सोवियत संघ ने परमाणु परीक्षण किया था।

  • 1970 – भारत की पहली महिला राजदूत श्रीमती सी बेलियप्पा मुतम्मा बनीं, जिन्हें हंगरी का राजदूत बनाया गया था।

  • 1985 – अमेरिका में जंबो जेट विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जिसमें 130 लोग मारे गये थे।

  • 1987 – विश्वनाथ आनंद विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप जीतने वाले पहले एशियाई बने थे।

  • 1990 – ईराक द्वारा कुवैत पर अधिकार।

  • 1999 – चीन ने लम्बी दूरी (8000 किमी) की सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण किया था।

  • 2003 – संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने साइबेरिया में संघर्ष विराम लागू करने के लिए सेना भेजने की अनुमति दी थी।

  • 2004 – अमेरिका की लिंडसे डेवनपोर्ट ने रूस की मिस्कीनी की हराकर सान डियागो टेनिस चैंपियनशिप का महिला एकल ख़िताब जीत था।

  • 2010 – पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में मानसून की वर्षा से आई बाढ़ में 1000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।

  • 2012 – लंदन ओलम्पिक भारत ने कुल 6 पदक जीते जिसमें 2 रजत और 4 कांस्य शामिल हैं।

  • 2013 – एकाधिकार विरोधी क़ानूनों के उल्लंघन के आरोप में चीन में हेल्थ केयर कंपनी जॉन्सन एंड जॉन्सन पर 85 हजार यूराे डालर का जुर्माना लगाया गया था।

02 August In The Pages of History

 

Sign up to Receive Awesome Content in your Inbox, Frequently.

We don’t Spam!
Thank You for your Valuable Time

Share this post

error: Content is protected !!