“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers……….
An Initiative by: Kausik Chakraborty.

The Knowledge Library

दुनिया की अजब गजब रोचक बातें

दुनिया की अजब गजब रोचक बातें

1- “चलिए अजब गजब रोचक बातों की शुरुवात मीठे से करते हैं। हम सबने रसगुल्ला तो खूब खाया है पर क्या आपको मालूम है रसगुल्ले का अविष्कार बंगाल में हुआ था और इसे बनाने वाले का नाम नॉबिन चन्द्र दास था। तभी तो इसे बंगाल की मिठाई कहते हैं। बंगाल में रसगुल्ले को खीरमोहन भी कहते हैं।”

2- “अगर बात कुछ नमकीन खाने की जाये तो पिज़्ज़ा का नाम सुनते है मुँह में पानी आ जाता हैं। अगर आपके सामने पिज़्ज़ा है तो आप कितनी देर में उसे सफा चट कर सकते हैं। फिलीपींस के केल्विन मदीना ने मात्र 23.62 सेकंड में 12 पिज़्ज़ा खा लिए थे।”

3- “आप गाना तो जरूर सुनते होंगे। आपको पता है गाने के अनुसार आपके दिल की धड़कन बदल जाती है।”

4- “दोस्तों, एक बहुत ही अजब गज़ब बात नार्थ कोरिया में आप अपनी मर्जी के टीवी चेनल नहीं देख सकते, वहा पर वो ही टीवी चेनल आप देख सकते हो जो सरकार आपको दिखाना चाहे और अगर आप इसका विरोध करते हो तो आपको फासी की सजा भी हो सकती हे।”

5- “रूस में बीअर को अल्कोहल ड्रिंक नहीं माना जाता था। 2011 के बाद से इसे सॉफ्ट ड्रिंक से अल्कोहल ड्रिंक होने का दर्जा मिला।”

6- “क्या आप जानते हैं 1 से लेकर 99 तक की स्पेलिंग में कहीं भी A, B. C, D का उपयोग नहीं होता है।”

7- “अंग्रेजी का शब्द आई एम अंग्रेजी भाषा में सबसे छोटा पूर्ण वाक्य है।”

8- “आप जानते हैं चाइनीस लोग न जाने क्या क्या खा जाते हैं पर क्या आप जानते हैं भोजन के नाम पर चाइना में 40 लाख बिल्लियाँ हर साल खाई जाती हैं।”

9- “लगभग 200 करोड़ से ज्यादा लोग अपने नियमित आहार में कीड़े मकोड़े खाकर पेट भरते है।”

10 -“इंडोनेशिया में एक ट्राइब्स अपने परिजनों के मरने के बाद भी उनका अंतिम संस्कार नहीं करती बल्कि उसे कई सालों तक घर के एक सदस्य की तरह ही रखती है. उन्हें बीमार मानती है. उनकी सेवा करती है. रोज खाना देती है. जब भी कोई घर में आता है तो इस शव से भी उसका हालचाल पूछता है. ये बहुत विचित्र प्रथा है लेकिन सदियों से यहां चली आ रही है।”

11- “नवजन्में शिशु के घूटने पर टोपी जन्म के समय मौजूद नहीं होती इसका विकास 2 से 6 साल की अवस्था तक होता है।”

12- “एक रिसर्च के अनुसार अगर इंसान जितनी ज्यादा ठंडी जगह में सोता है तो उसे सपने उतने ही ज्यादा डरावने आने की संभावना होती है।”

13- “मनुष्य का बच्चा चार महीने की उम्र तक नमक-चीनी का टेस्ट नहीं कर पाता है।”

14- “आप हेडफोन का इस्तेमाल तो करते होंगे। क्या आप यह बात जानते थे कि केवल 1 घंटे हेडफोन के इस्तेमाल से आपके कान में 700 गुना बैटरियां बढ़ जाते हैं।”

15- “दुनिया की सबसे महंगी स्कॉच-व्हिस्की ‘मैक्कलन सिंगल मॉल्ट’ है । इसकी एक बोतल की कीमत 29 लाख रुपए है। दुनिया की सबसे महंगी बीयर- ब्रीयुइंग अंटार्कटिक नेल ऐल है इसके एक पाइंट की कीमत करीब 1.2 लाख है।”

16- “एक केंचुआ एक दिन में अपने शरीर के बराबर वजन का खाना खाते है।”

17- “मूर्खता से भरे हुए सवाल का जवाब तुरंत ही ताने के साथ देने वाले का दिमाग healthy होता है।”

18- “यदि हमारे शरीर में 1% पानी की कमी होती है, तो हमें प्यास लगती है|और अगर ये कमी 10% तक बढ़ जाये तो हमारी मौत हो जाती है।”

19 -“क्या आप जानते हैं एक चीटी अपने वजन का 50 गुना भार उठा सकती है। और यदि इसका आकार एक आदमी के बराबर हो जाए, तो वो कार की रफ़्तार से भी 2 गुना तेजी से दौड़ सकती है।”

20- “जापान में हर साल एक धार्मिक उत्सव मनाया जाता है जिसे नेकेड फेस्टिवल कहा जाता है। इसमें अधिकतर पुरुष जापानी लंगोट यानी Fundoshi और सफेद रंग की जुराबे पहनते हैं।”

21- “क्या आप जानते हैं 90% लोग मैसेज में वो चीज़े लिखते हैं जिन्हें वो कह नहीं सकते।”

22- “क्या आप जानते हैं दुनिया में सबसे ज्यादा चॉकलेट स्विट्जरलैंड में खाई जाती है।यहां हर व्यक्ति एक साल में 10 किलो के औसत से चॉकलेट खाता है।”

23- “इतिहास का सबसे छोटा युद्ध 1896 में हुआ जंजीबार और इंग्लैण्ड के बीच हुआ जिसमें जंजीबार ने 38 मिनट में आत्म समर्पण कर दिया था।”

24- “एक सामान्य व्यक्ति रोजाना लगभग 30% से ज्यादा वक्त कल्पना करके बिताता है।”

25- “एक शोध के अनुसार जो लोग नवम्बर में जन्म लेते है वह दुसरे लोगो के मुकाबले ज्यादा तनाव और डिप्रेशन से पीड़ित रहते है।”

26- “हमारे शरीर की सबसे छोटी हड्डी हमारे कान की होती है।”

27- “मनुष्य का दिल 30 फीट की ऊंचाई तक रक्त को फेंक सकता है।”

28- “18 से 33 साल के लोग सबसे ज्यादा टेंशन में रहते हैं।”

29- “पानी के अंदर के ज्यादातर बड़े जीव छोटे जीव को खा जाते हैं और तो और कई जीव अपने बच्चों को तक खा जाते है।”

 कुछ ध्यान देने योग्य बातें

Sign up to Receive Awesome Content in your Inbox, Frequently.

We don’t Spam!
Thank You for your Valuable Time

Share this post

error: Content is protected !!

Welcome to Our Website!

“We’re glad to have you here! Explore our latest updates, resources, and more.”