“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers……….
An Initiative by: Kausik Chakraborty.

The Knowledge Library

19 जुलाई इतिहास के पन्नों में – आज के दिन

19  जुलाई इतिहास के पन्नों में – आज के दिन – Today in History

आज का इतिहास

 19 जुलाई को इतिहास में घटित महत्वपूर्ण घटनाएँ :

  • 1510 – प्रशिया के बर्लिन में 38 यहूदियों को जिंदा जला दिया गया था।

  • 1702 – किंग चार्ल्स के नेतृत्व में स्वीडन की सेना ने चेक गणराज्य के क्रेकोव शहर पर कब्ज़ा किया था।

  • 1763 – नवाब मीर कासिम को कटवा की लड़ाई में ब्रिटिश सेना ने बुरी तरह पराजित किया था।

  • 1836 – चार्ल्स डार्विन मैक्सिको के असेनसियान शहर पहुंचे थे।

  • 1848 – पहला महिला अधिकार सम्मेलन न्यूयॉर्क के सिनिका फॉल्स में आयोजित किया गया था।

  • 1870 – फ्रांस ने प्रशिया के खिलाफ युद्ध की घोषणा की थी।

  • 1900 – फ्रांस की राजधानी पेरिस में पहली मेट्रो रेल चली थी। दुनिया की पहली मेट्रो सेवा लंदन में शुरू हो चुकी थी।

  • 1916 – फ्रोमेल्स के युद्ध में ब्रिटिश और आस्ट्रेलियाई सेना ने जर्मन सेना पर हमला किया था।

  • 1940 – एडोल्फ हिटलर ने ग्रेट ब्रिटेन को आत्मर्समपण करने का आदेश दिया था।

  • 1941 – ब्रिटेन के प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल ने वी फॉर विक्टरी अभियान शुरू किया था।

  • 1943 – द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान 500 सहयोगी सेनाओं ने रोम पर आक्रमण किया था।

  • 1967 – अमेरिका ने चंद्र कक्षा मे प्रवेश करने के लिये एक्सप्लोरर-35 लांच किया था।

  • 1969 – भारत सरकार ने देश के 14 बड़े बैंकों का राष्ट्रीयकरण करने का निर्णय लिया था।

  • 1969 – अंतरिक्ष यात्री नील आर्म स्ट्राँग और एडविन एल्ड्रीन ने अपोलो द्वितीय के यान से बाहर निकलकर चंद्रमा की कक्षा में चहलकदमी की थी।

  • 1974 – भारतीय क्रांतिकारी ऊधम सिंह की अस्थियां लंदन से नयी Delhi लायी गयी थी।

  • 1976 – नेपाल में सागरमाथा पार्क बनाया गया था।

  • 2001 – नेपाल के प्रधानमंत्री गिरिजा प्रसाद कोइराला ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया था। 

  • 2001 – ताश, लिपस्टिक, नाखून पालिश और शतरंज सहित 30 वस्तुओं का आयात अफ़ग़ानिस्तान में प्रतिबंधित किया गया था।

  • 2003 – रूस के अंतरिक्ष यात्री यूरी माले थान्को अंतरिक्ष में शादी रचाने वाले पहले व्यक्ति बने थे।

  • 2005 – 19 जुलाई का इतिहास प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अमेरिकी कांग्रेस को सम्बोधित किया था।

  • 2006 – लेबनान में इस्रायली हमले में 3 भारतीय सहित 55 लोग मारे गए थे।

  • 2007 – इराक में एक अमेरिकी सैनिक मैरिन कॉरपोरल ट्रेंट थॉमस को 11 विकलांग बच्चों की हत्या का दोषी करार दिया गया था।

  • 2008 – अमेरिका ने प्रशांत महासागर में लक्ष्य निर्धारित कर लंबी दूरी तक मार कर सकने में सक्षम मिसाइल का परीक्षण किया था।

Important events that occurred in history on July 19:

1510 – 38 Jews were burned alive in Berlin, Prussia.
1702 – Sweden’s army under King Charles had captured the city of Krekov in the Czech Republic.
1763 – Nawab Mir Qasim was soundly defeated by the British forces at the Battle of Katwa.
1836 – Charles Darwin had arrived in the city of Assensian, Mexico.
1848 – The first women’s rights convention was held in Sinica Falls, New York.
1870 – France had declared war on Prussia.
1900 – The first metro rail ran in Paris, the capital of France. The world’s first metro service had started in London.
1916 – German forces were attacked by British and Australian forces in the War of Fromelles.
1940 – Adolf Hitler had ordered Great Britain to commit suicide.
1941 – British Prime Minister Winston Churchill launched the V for Victory campaign.
1943 – Rome was invaded by 500 allied forces during World War II.
1967 – America launched Explorer-35 to enter lunar orbit.
1969 – Government of India had decided to nationalize 14 big banks of the country.
1969 – Astronauts Neil Arm Strong and Edwin Aldrin had strolled out of Apollo II’s craft and into the orbit of the Moon.
1974 – The ashes of Indian revolutionary Udham Singh were brought to the new Delhi from London.
1976 – Sagarmatha Park was built in Nepal.
2001 – Prime Minister of Nepal Girija Prasad Koirala had resigned from his post.
2001 – import of 30 items including playing cards, lipstick, nail polish and chess was prohibited in Afghanistan.
2003 – Russian cosmonaut Yuri Male Thanko became the first person to marry in space.
2005 – 19 July history Prime Minister Manmohan Singh addressed the US Congress.
2006 – 55 people, including 3 Indians, were killed in an Israeli attack in Lebanon.
2007 – Marin Corporal Trent Thomas, an American soldier in Iraq, was convicted of killing 11 disabled children.
2008 – America had tested a long-range missile with a target set in the Pacific Ocean.

 

19 जुलाई को जन्मे कुछ प्रसिद्ध व्यक्तित्वों की सूची:

  • 1827 – स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत मंगल पांडे का जन्‍म हुआ था।

  • 1893 – रूस के प्रसिद्ध शायर विलादीमीर मायाकोस्फ़ी का जन्म हुआ था।

  • 1894 – बंगाल के मुस्लिम नेता ख़्वाजा नजीमुद्दीन का जन्‍म हुआ था।

  • 1938 – भारतीय खगोल भौतिकविद जयंत नार्लीकर का जन्म हुआ था।

  • 1922 – मलेशिया के राजा तुअंकु जाफडर इब्नी अलमर्हम तुअंकु अब्दुल रहमान का जन्म हुआ था।

  • 1925 – द्वितीय, तीसरी, चौथी, पाँचवीं, आठवीं और नौवीं लोकसभा के सदस्य दिनेश सिंह का जन्‍म हुआ था।

  • 1938 – भारतीय भौतिकी वैज्ञानिक जयंत विष्णु नार्लीकर का जन्‍म हुआ था।

19 जुलाई को निधन हुए प्रसिद्ध व्यक्ति:

  • 1965 – दक्षिण कोरिया के पहले राष्ट्रपति सिंगमन री का निधन निर्वासन के दौरान हो गया था।

Sign up to Receive Awesome Content in your Inbox, Frequently.

We don’t Spam!
Thank You for your Valuable Time

Share this post

error: Content is protected !!