“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers……….
An Initiative by: Kausik Chakraborty.

The Knowledge Library

13 जुलाई इतिहास के पन्नों में – आज के दिन

13  जुलाई इतिहास के पन्नों में – आज के दिन – Today in History

आज का इतिहास

 13 जुलाई को इतिहास में घटित महत्वपूर्ण घटनाएँ :

  • 2011 में आज ही के दिन देश की आर्थिक राजधानी मुंबई तिहरे बम धमाकों से दहल उठी थी।

  • 2006 में 13 जुलाई को ही परमाणु बम निर्माण संबंधी ईरान मामला संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के हवाले किया गया था।

  • 2004 में आज ही के दिन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने साइबेरिया और देश के सुदूर पूर्ववर्ती इलाकों के विकास के लिए भारत से और मजबूत रिलेशंस की इच्छा की थी।

  • 2000 में 13 जुलाई को ही फिजी में महेन्द्र चौधरी समेत 18 बंधक रिहा किए गए थे।

  • 1998 में आज ही के दिन भारत के लिएंडर पेस ने हॉल ऑफ फेम टेनिस चैंपियनशिप में अपना पहला ATP खिताब जीता था।

  • 1882 में 13 जुलाई को ही रूस में ट्रेन के पटरी से उतर जाने के कारण 200 लोगों की मौत हो गई थी।

  • 1879 में आज ही के दिन बुल्गारिया में नेशनल गाडर्स यूनिट की स्थापना हुई थी।

  • 1878 में 13 जुलाई को ही बर्लिन कांग्रेस ने यूरोपीय शक्तियों के बीच बाल्कन देशों का बंटवारा किया था।

  • 1977 में 13 जुलाई को ही आपातकाल के दौरान भारत रत्न, पद्म विभूषण आदि जैसे लोक सम्मान वापस लिए गए थे।

  • 1974 में आज ही के दिन हेडिंग्ले में भारत ने अपना पहला वनडे मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

  • 1863 में आज ही के दिन न्यूयार्क में सिविल वार ड्रॉफ्ट के विरोधियों के दंगे में 1 हजार से अधिक लोग घायल हुए थे।

  • 1803 में 13 जुलाई को राजा राम मोहन राय और अलैकजेंडर डफ ने 5 छात्रों के साथ स्कॉटिश चर्च कॉलेज शुरू किया था।

  • 1772 में आज ही के दिन कैप्टन जेम्स कुक ने दक्षिणी सागर की दूसरी यात्रा शुरू की थी।

  • 13 जुलाई 2014 को ब्राज़ील के रियो डी जेनेरियो के माराकाना स्टेडियम में हुए फीफा विश्व कप के फाइनल में जर्मनी विजयी हुआ था।

  • 13 जुलाई, 100 ईसा पूर्व को ही प्रसिद्ध रोमन सैन्य और राजनीतिक नेता जूलियस सीज़र का जन्म हुआ था। उन्होंने रोमन गणराज्य को रोमन साम्राज्य में बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

Important events that occurred in history on July 13:

On this day in 2011, the country’s financial capital Mumbai was shaken by triple bomb blasts.
It was only on 13 July in 2006 that the Iran case regarding nuclear bomb manufacturing was handed over to the United Nations Security Council.
On this day in 2004, Russian President Vladimir Putin desired stronger relations with India for the development of Siberia and the country’s remote predecessor areas.
It was only on 13 July in 2000 that 18 hostages, including Mahendra Chaudhry, were released in Fiji.
On this day in 1998, India’s Leander Paes won his first ATP title at the Hall of Fame Tennis Championships.
It was only on 13 July in 1882 that 200 people died after a train derailed in Russia.
On this day in 1879, the National Guards Unit was established in Bulgaria.
It was only on 13 July in 1878 that the Berlin Congress divided the Balkan countries among the European powers.
It was only on 13 July in 1977 that folk honours such as Bharat Ratna, Padma Vibhushan etc. were withdrawn during the Emergency.
On this day in 1974, India played its first ODI against England at Headingley.
On this day in 1863, more than 1 thousand people were injured in a riot by opponents of the Civil War draft in New York.
In 1803 on 13 July Raja Ram Mohan Roy and Alackgender Duff had started the Scottish Church College with 5 students.
On this day in 1772, Captain James Cook began a second voyage to the South Seas.
Germany was victorious in the final of the FIFA World Cup, which took place on 13 July 2014 at the Maracana Stadium in Rio de Janeiro, Brazil.
It was only on July 13, 100 BC, that the famous Roman military and political leader Julius Caesar was born. He was instrumental in the transformation of the Roman Republic into the Roman Empire.

 

13 जुलाई को जन्मे कुछ प्रसिद्ध व्यक्तित्वों की सूची:

  • 1945 में 13 जुलाई को ही ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट खिलाड़ी एस्ले मैलेट का जन्म हुआ था।

  • 1941 में आज ही के दिन हिंदी और अंग्रेज़ी की आधुनिक कहानीकार और उपन्यासकार सुनीता जैन का जन्म हुआ था।

  • 1941 में 13 जुलाई के दिन ही आठवीं लोकसभा की सदस्य टी. कल्पना देवी का जन्म हुआ था।

  • 1932 में आज ही के दिन हिंदी फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री बीना राय का जन्म हुआ था।

13 जुलाई को निधन हुए प्रसिद्ध व्यक्ति

  • 2021 में प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर यशपाल शर्मा का निधन हुआ था।

  • 1995 में आज ही के दिन उपन्यासकार आशापूर्णा देवी का निधन हुआ था।

Sign up to Receive Awesome Content in your Inbox, Frequently.

We don’t Spam!
Thank You for your Valuable Time

Share this post

error: Content is protected !!