“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers……….
An Initiative by: Kausik Chakraborty.

The Knowledge Library

उड़द की दाल भिगोकर खाने के फायदे 

उड़द की दाल खाने में बड़ी स्वादिष्ट होती है वही यह हमारे सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है जिसमे यह हमारे डाइजेशन को बेहतर बनाती है, हमारे बॉडी में एनर्जी के लेवल को बढाती है, हमारे हड्डियों को मजबूत करती है और साथ ही साथ यह डायबिटीज, नर्वस सिस्टम, दर्द सुजन और दिल के लिए भी लाभदायक होती है.

अगर बात की जाए उड़द की दाल को भिगोकर खाने की तो इसके भी आपको कई लाभ मिलते हैं। आइये इस लेख में जाने उड़द की दाल को भिगोकर खाने के लाभ जो की निम्न प्रकार है।

1. रक्त में शर्करा की कमी – उड़द में ग्लायसेमिक सूचकांक कम होते है। इसमें रेशे अधिक मात्रा में होते हैं, जिससे ग्लुकोड का धीमे-धीमें अवशोषण होता है।

2. रक्तचाप को कम करना – इसमें पोटेशियम अधिक होता है, जो रक्त वाहिकाओं के संकुचन को रोकते है।

3. ऑक्सीजन की प्रचुर आपूर्ति – उड़द में भरपूर लौह तत्व पाया जाता है, जो लाल रक्त कणिकाओं को बढ़ाता है और यह कणिकाओं ऑक्सीजन की आपूर्ति अधिक कर देते है।

4. मजबुत तंत्रिका तंत्र – यह पक्षाघातों एव तंत्रिकात्मक दुर्बल व्यक्ति को तुरंत उर्जा देते है।

5. अस्थिगत स्वास्थ्य उपयोग – उड़द में लौह, पोटेशियम, फास्फोरस और मैग्नीशियम तत्वों की मात्रा अधिक होने से अस्थियों के लिए उपयोगी है।

6. हृदय के लिए उपयोगी – उड़द की दाल हृदय को बेहद लाभ देती है। जैसे- खराब कोलेस्ट्रॉल को घटाना और धमनी काठिन्य से बचाना आदि।

7. मूत्रवर्द्धक उपयोगी – उड़द शरीर के विषाकत (डाईयूरेटिक) तत्वों और अतिरिक्त वसा को बाहर निकालकर वृक्क को साफ करता है।

8. त्वचा के निखार के लिए – उड़द को पीसकर त्वचा के लिए उपयोग करें, बेहद लाभ दायक है।

Sign up to Receive Awesome Content in your Inbox, Frequently.

We don’t Spam!
Thank You for your Valuable Time

Share this post

error: Content is protected !!

Welcome to Our Website!

“We’re glad to have you here! Explore our latest updates, resources, and more.”