अंतर्राष्ट्रीय शान्ति दिवस
‘विश्व शांति दिवस’ या ‘अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस’ पूरी पृथ्वी पर शांति और अहिंसा स्थापित करने के लिए प्रत्येक वर्ष 21 सितम्बर को मनाया जाता है।
शांति का संदेश दुनिया के कोने-कोने में पहुँचाने के लिए संयुक्त राष्ट्र ने कला, साहित्य, सिनेमा, संगीत और खेल जगत की विश्वविख्यात हस्तियों को शांतिदूत भी नियुक्त कर रखा है।
वर्ष 1982 से शुरू होकर 2001 तक सितम्बर महीने का तीसरा मंगलवार ‘अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस’ या ‘विश्व शांति दिवस’ के लिए चुना जाता था, लेकिन वर्ष 2002 से इसके 21 सितम्बर का दिन घोषित कर दिया गया।
इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए संयुक्त राष्ट्र महासभा ने साल 2021 के अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस की थीम रखी है- “Recovering Better for an Equitable and Sustainable World”.
संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि कोरोना महामारी से हम अब धीरे-धीरे बाहर आ रहे हैं, ऐसे में सभी देशों को एक होकर रचनात्मक और सामूहिक रूप से सोचना चाहिए। सभी देशों को ये सोचना चाहिए कि कैसे सभी को बेहतर तरीके से ठीक किया जाए और सभी लोगों को जीने का एक समान अवसर मिले।